Medical

डेंगू: लक्षण,कारण,उपचार इत्यादि (Dengue in hindi)

Published

on

भारत वर्ष में, 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस (world dengue day) के रूप में मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य लोगों को इस बीमारी की अधिक-से-अधिक जानकारी देना है।
जैसा कि आप सभी यह जानते हैं कि डेंगू की बीमारी काफी तेज़ी से फैल रही है, जो काफी सारे लोगों में देखने को मिलती है।
हालांकि, इसके मरीज़ दुनियाभर में हैं, लेकिन यदि केवल भारत की बात की जाए तो इसका अंदाज़ा इंडिया एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के आधार पर ही लगाया जा सकता है,जिसके अनुसार, भारत में हर साल लगभग 132 लोगों की मौत डेंगू की वजह से हो जाती है।
यह आंकड़े वाकई काफी चौंकने वाले हैं, जिनपर तुरंत काबू पाने की कोशिश करनी चाहिए लेकिन यह दुख की बात है कि लोगों में इस बीमारी को लेकर जागरूकता की कमी है, जिसकी वजह से वे इस बीमारी का आसानी से शिकार बन जाते हैं।
यदि आपको भी डेंगू और इससे होने वाले नुकसानों की जानकारी नहीं है, तो आपको इस लेख को जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इसमें हमने डेंगू की आवश्यक जानकारी दी है।

डेंगू क्या है? (what is dengue? in hindi)

डेंगू को आम भाषा में डेंगू का बुखार कहा जाता है, जिसका मुख्य कारण संक्रमित मच्छर का काटना है।
डेंगू का नाम मुख्य रूप से डेंगू नामक वायरस के आधार पर पड़ता है, जो मुख्य रूप से मच्छरों में पाया जाता है, लेकिन जब इस वायरस से पीड़ित कोई मच्छर किसी इंसान को काट लेता है, तब यह बीमारी उस इंसान में आ जाती है।

डेंगू के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of dengue in hindi)

अलग-अलग लोगों में डेंगू के लक्षण अलग-अलग देखने को मिलते हैं, इसलिए उनके लिए इस बात का पता लगाना मुश्किल हो जाता है, कि वे डेंगू जैसी बीमारी से पीड़ित हैं।
इसके बावजूद, डेंगू बीमारी पर किए गए अध्ययनों से स्पष्ट हैं कि इस बीमारी के मुख्य रूप से ये 7
संभावित लक्षण हो सकते हैं-

  1. तेज़ बुखार होना (लगभग 104)
  2. सिरदर्द होना
  3. सिर्दी लगना
  4. कमज़ोरी महसूस होना
  5. उल्टी होना
  6. मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द होना
  7. स्कीन पर खुजली होना

डेंगू के कारण क्या हो सकते हैं? (Dengue causes in hindi)

हालांकि, डेंगू की बीमारी संक्रमित मच्छर के काटने से होती है।
इसके अलावा, इसके काफी सारे कारण भी हैं, जिनके परिणाम डेंगू के सामने आते हैं।
अत:डेंगू के मुख्य रूप से निम्नलिखित कारण हैं, जिन्हें किसी भी व्यक्ति को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए-

  • गंदगी में रहना
  • कमज़ोर रोग-प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी पावर) का होना
  • हाल ही में विदेशी यात्रा करना
  • किसी बीमारी से पीड़ित होना
  • डेंगू संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आना

डेंगू का इलाज कैसे करें? (How to treat dengue? in hindi)

हालांकि, डेंगू की बीमारी से काफी सारे लोग परेशान हैं।
इसके बावजूद राहत की बात यह है कि किसी भी अन्य बीमारी की तरह डेंगू का भी इलाज संभव है।
इस प्रकार, यदि कोई व्यक्ति इस बीमारी से पीड़ित है, तो वह इन 4 तरीके से इससे निजात पा सकता है-

  1. घरेलू नुस्खे अपनाना
  2. दवाई लेना
  3. ब्लड टेस्ट होना
  4. प्लेटलेट्स को बढ़ाना

डेंगू के साइड-इफेक्ट्स क्या होते हैं? (Complications of dengue in hindi)

निश्चित रूप से, डेंगू का इलाज समय पर करवाकर इससे छुटकारा मिल जाता है, लेकिन इसे न करा जाए तो यह काफी घातक रूप ले सकती है।
अत: यदि डेंगू से पीड़ित कोई व्यक्ति इसका इलाज नहीं कराता है, तो उसे काफी सारे साइड-इफेक्ट्स का सामना करना पड़ सकता है, जिनमें से मुख्य रूप से निम्नलिखित हैं-

  • तेज़ बुखार का लंबे समय तक रहना
  • ब्लड वैसल का खराब होना
  • नाक से खून निकलना
  • मसूड़ों से खून आना
  • लीवर में सूजन का होना

डेंगू से बचाव कैसे संभव है? (Dengue precautions in hindi)

ऐसा माना जाता है कि ऐसी कोई बीमारी नहीं, जिससे बचाव संभव न हो।
यह बात डेंगू पर भी लागू होती है, जिसका लाभ ज्यादातर लोग उठा सकते हैं।
इस प्रकार, यदि कोई शख्स इन 5 चीज़ों का पालन करे, तो वह डेंगू से बचाव कर सकता है-

  1. साफ-सफाई रखना
  2. सही तरह के कपड़े पहनना
  3. मच्छरदानी या क्रीम इत्यादि का इस्तेमाल करना
  4. भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचना
  5. साफ पानी पीना

यकनीन रूप से, आज के दौर में काफी सारी बीमारियाँ फैल रही हैं, जिनमें डेंगू भी शामिल हैं।
यह ऐसी बीमारी है, जिसके सभी उम्र के लोग शिकार बन सकते हैं, ऐसे में इसका पूर्ण इलाज कराने की सख्त जरूरत होती है।
इसके अलावा, यह भी काफी जरूरी है कि लोगों को डेंगू की पूरी जानकारी दी जाए ताकि वे अपने साथ-साथ अपने प्रियजनों को भी सेफ रख सकें।
इस प्रकार, हमें उम्मीद है कि आपके लिए इस लेख को पढ़ना उपयोगी साबित हुआ होगा क्योंकि इसमें हमने डेंगू से जुड़ी आवश्यक जानकारी दी है।

  • सबसे अधिक पूछे जाने वाले सवाल (FAQ’S)

Q1. डेंगू बुखार का इलाज करने का सबसे बेहतरीन तरीका क्या है?
Ans-
हालांकि, अभी तक डेंगू की कोई सटीक दवाई नहीं मिली है, लेकिन इसके बावजूद यदि कोई व्यक्ति डेंगू बुखार से पीड़ित है, तो उसे दर्द निवारक दवाई का सेवन करना चाहिए।
इसके अलावा, उसे अधिक मात्रा में लिक्विड पीना चाहिए ताकि उसके शरीर में पानी की कमी न हो।
Q2. क्या किसी व्यक्ति की मौत डेंगू से हो सकती है?
Ans-
जी हां, हर साल लाखों लोगों को डेंगू की वजह से अपनी जान गवानी पड़ती है।
इस प्रकार, यह कहा जा सकता है, कि इस बीमारी की वजह से व्यक्ति की मौत हो सकती है।
Q3. डेंगू से पूरी तरह से ठीक होने में कितने समय लगता है?
Ans-
आमतौर पर, डेंगू से ठीक होने में 2-7 दिनों का समय लग सकता है, लेकिन कुछ लोगों को इससे ठीक होने में एक हफ्त से अधिक समय लग सकता है।
Q4.
क्या डेंगू का इलाज घर में किया जा सकता है?
Ans-
जी हां, डेंगू का इलाज घर में संभव है।
इसके लिए पपीते के पत्तों का रस, नारियल पानी इत्यादि का सेवन करना लाभकारी साबित हो सकता है।
Q5. डेंगू होने पर किस तरह का भोजन नहीं करना चाहिए?
Ans-
डेंगू होने पर अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
इस दौरान, लोगों को ऑयली फूड, फ्राइड फूड, कैफीन, मसालेदार भोजन इत्यादि का परहेज़ करना चाहिए क्योंकि इस तरह का भोजन उनकी सेहत को खराब कर सकता है।
Q6.
डेंगू में अंडा खा सकते हैं?
Ans-
डॉक्टर डेंगू से पीड़ित लोगों को प्रोटीन से भरपूर भोजन करने की सलाह देते हैं।
इस प्रकार, इस दौरान अंडा या दूध इत्यादि का सेवन करना लाभकारी साबित होता है, जो इस बीमारी से पीड़ित लोगों को ठीक होने में सहायता करते हैं।
Q7. किस तरह का भोजन डेंगू से बचाव कर सकता है?
Ans-
डेंगू के ज्यादातर मामले ऐसे लोगों में देखने को मिलते हैं, जिनकी इम्युनिटी पावर कमज़ोर या विक होती है।
इसी कारण, हम सभी लोगों को ऐसा भोजन करना चाहिए जो हमारी इम्युनिटी पावर को बढ़ाए ताकि हमें डेंगू जैसी बीमारी न हो।
अत: इस दौरान पालक, अदरक, अनार, अंगूर इत्यादि का सेवन किया जा सकता है।

Click to comment

Trending

Exit mobile version