TECH

POCO F2 PRO COMPLETE REVIEW HINDI | WORLDFLOAT

Published

on

पिछले कुछ सालों में, भारत समेत दुनिया भर में पोको कंपनी उभरकर सामने आई है।
इसके फोन लोगों को काफी आकर्षित करते हैं, जिनमें काफी सारे फीचर्स होते हैं, चाहे रैम की बात हो या फिर कैमरे या बैटरी बैकअप की, इस कंपनी के फोन इन सभी मापदंड़ों पर खरे उतरते हैं।
इसी कड़ी में पोको ने अपना नया फोन POCO F2 PRO लांच किया है, जो चर्चा का विषय बन गया है।
सभी लोग इस फोन के बारे में अधिक-से-अधिक जानने के उत्सुक हैं। यदि आप भी ऐसे ही लोगों में शामिल हैं, तो आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि POCO F2 PRO से सभी जानकारी दी गई है-

POCO F2 PRO का डिस्पले (Display)

POCO F2 PRO की सबसे खास बात, इसका डिस्पले है, जो लगभग 6.67 इंच फोल एच डी है।
इसके अलावा, इसमें 12.00 निट्स ब्राइटनेस और 20.9 का रेशो मौजूद है।
ये सभी चीज़े इस फोन को आकर्षिक रूप देती हैं, जिससे लोगों को यह फोन पहली नज़र में ही पसंद आ जाता है।

POFO F2 PRO की RAM

हर फोन की जान उसकी रैम में बसती है क्योंकि वही इस बात को सुश्चित करती है उस फोन में कितनी चीज़ों को स्टोर किया जाता है।
इसी कारण, जहां एक ओर, जिस फोन की रैम कम हो, उसमें कुछ समय के बाद ही खराबी नज़र आने लगती है, तो वहीं दूसरी ओर, जिस फोन में अधिक रैम हो, उसमें किसी तरह की समस्या नज़र नहीं आती है।
यदि POCO F2 PRO की बात की जाए, तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 मौजूद है, जिससे इस फोन 6GB of LPDDR4X RAM or 8GB of LPDDR5 RAM है, जिससे इसमें पर्याप्त चीज़ों जैसे फोटो, विडियो, म्यूज़िक इत्यादि को स्टोर किया जा सकता है।

POCO F2 PRO की battery capacity

आइए, अब बात करते हैं बैटरी बैकअप या बैटरी क्षमता की।
जैसा कि आप सभी यह जानते हैं कि सभी फोन में अधिक बैटरी क्षमता होना काफी जरूरी है ताकि हमें उसे बार-बार चार्ज न करना पड़े और हम बिना किसी समस्या के उसका इस्तेमाल लंबे समय तक कर सकें।
POCO F2 PRO में 4700 mAh मौजूद है, जिसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत है, इसके अलावा इस क्षमता होने के कारण यह फोन 30W तेज़ी से चार्ज हो जाता है।

POCO F2 PRO का कैमरा (Camera)

जब कभी हम लोग किसी जगह घूमने जाते हैं, तो हमारे मन में पहला ख्याल वहां की खूबसूरत नज़ारों को संजोकर रखने का आता है। इसके लिए हम अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं, ताकि हम उन चीज़ों की तस्वीर ले सकें, लेकिन यदि हमारे फोन का कैमरा अच्छा न हो, तो हमारा मूड खराब हो जाता है।
हालांकि, POCO के ज्यादातर फोन अपने कैमरे क्वालिटी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं, ऐसे में यह जानना काफी दिलचस्प बन जाता है कि यह विशेषता POCO F2 PRO में है अथवा नहीं।
आपको यह जानकर खुशी होगी कि POCO F2 PRO में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 64-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है।
इस प्रकार, आप इस फोन से बेहतरीन तस्वीरों को खींचने का लुत्फ उठाकर अपने यादगार पलों को इसमें आसानी से कैपचर कर सकते हैं।

POCO F2 PRO की कीमत

अब आते हैं उस हिस्से पर जिसका इंतजार हम सभी को हैं।
ऐसा माना जाता है कि तमाम फीचर्स के बावजूद यदि किसी फोन या अन्य चीज़ की कीमत किफायदी न हो, तो फिर उस फोन को कोई भी व्यक्ति नहीं लेता है, जिसका असर उसके उत्पादन पर पड़ता है।
यदि POCO F2 PRO की कीमत की बात की जाए तो इसके 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,500 रूपये और 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 50,000 रूपये रखी है।
हो सकता है कि कुछ लोगों को यह कीमत महंगी लगे, लेकिन यदि वे इसके फीचर्स की ओर ध्यान दें, तो उन्हें इसकी कीमत को लेकर किसी तरह की नाराज़गी नहीं रहेगी।

आज के टैक्नोलॉजी युग में हम सभी की लाइफ में मोबाइल अभिन्न अंग बन गया है।
हमारे दिन की शुरूआत जैसे अर्लाम देखना हो, समाचार पढ़ने हो, पढ़ाई करनी हो, नौकरी के नए अवसरों की जानकारी लेनी हो, नई स्कील सीखनी हो, अलार्म लगाना इत्यादि सभी कामों को मोबाइल की सहायता से आसानी से किया जा सकता है।
इसके अलावा, जब कभी हम अकेले होते हैं, तो हमारा एकमात्र सहारा मोबाइल ही होता है, जिसकी सहायता से हम समय को आसानी से काट लेते हैं।
इन सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, जब कभी हम नया मोबाइल फोन लेने के बारे में सोचते हैं, तो उसे खरीदने से पहले हम उसके सभी फीचर्स इत्यादि जानकारी लेते हैं, ताकि हमें बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
यदि आप भी नया फोन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए POCO F2 PRO अच्छा फोन साबित हो सकता है, जिसमें तमाम फीचर्स मौजूद हैं।
अंत में हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा, जो आपकी इस फोन संबंधी डाउट्स को खत्म करने में सहायक साबित होगा।
यदि आपके मन में POCO F2 PRO को लेकर किसी तरह का सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे पूछें, आप आपके सभी सवालों का जवाब देने का वादा करते हैं।

2 Comments

Trending

Exit mobile version